
‘ चौधरी बिजेंद्र सिंह लोकसभा चुनाव में हुई मतों की गलत गिनती पर आज जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
अलीगढ़ के लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले सपा प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मतों की गलत गिनती पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे । उन्होंने कहा कि वह हारे नहीं हैं , बल्कि हराए गए हैं । वह बृहस्पतिवार को दिल्ली जा रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें हाईकोर्ट जाने के लिए आदेशित करेगी , तो फिर हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे । उन्होंने कहा कि 23 , 24 , 25 , 26 , 27 , 28 चक्रों में मतों की गलत गिनती की गई है । जबरन हार के बारे में सपा शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है । लगातार ‘ पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के फोन उनके पास आ रहे हैं ।