A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: दो करोड़ से होगा प्लेटफार्म दो का कायाकल्प

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

सौ मीटर बढ़ेगी लंबाई व एक फीट ऊंचाईदो सौ मीटर में बनेगा यात्री शेड, बढ़ेगी बेंच की संख्या
पेयजल के इंतजाम भी होंगे सुदृ़ढ़
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबेडकरनगर। अकबरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो का भी करीब दो करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा।
यहां प्लेटफार्म एक की तरह ही इस प्लेटफार्म की भी ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। यात्री शेड की संख्या बढ़ने के साथ ही बैठने व पेयजल के प्रबंध में भी बढ़ोत्तरी होगी। एक अतिरिक्त ओवरब्रिज का भी निर्माण होगा। इससे यात्रियों को आने वाले दिनों में और ज्यादा सुविधाएं हासिल होंगी।
आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से काफी पहले ही रेलवे ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम शुरू करा रखा है। प्लेटफार्म एक का नया निर्माण पूरा कर लगभग एक वर्ष बाद फिर से ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया गया। हालांकि इस प्लेटफार्म पर अभी कई यात्री सुविधाएं दिया जाना बाकी है। लेकिन इन सब के बीच रेलवे ने प्लेटफार्म दो व तीन के भी कायाकल्प की तैयारी शुरू कर दी है।
इसमें पूरे प्लेटफार्म दो व तीन का नया निर्माण होगा। इन दोनों प्लेटफार्म की ऊंचाई को भी लगभग एक फीट तक बढ़ाया जाएगा। यह प्लेटफार्म अभी मध्यम स्तर ऊंचाई का है। इससे ट्रेन के आने पर उसमें लगी सीढ़ी का इस्तेमाल कर यात्री प्लेटफार्म तक पहुंचते हैं। ट्रेन में सवार होने के लिए भी इन्हीं सीढि़यों का इस्तेमाल करना होता है। अब नए निर्माण के बाद प्लेटफार्म इतना ऊंचा हो जाएगा कि ट्रेन आने पर यात्री प्लेटफार्म से सीधे ट्रेन पर बिना सीढ़ी के सवार हो सकते हैं।
प्लेटफार्म दो पर अभी सिर्फ दो छोटे छोटे यात्री शेड हैं। नया निर्माण होने पर यात्री शेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। प्लेटफार्म की मौजूदा लंबाई लगभग सवा पांच सौ मीटर है, जिसे सौ मीटर और बढ़ाया जाएगा। पूरे प्लेटफार्म पर दो सौ मीटर लंबाई में यात्री शेड एक दूसरे से सटाकर बनाए जाएंगे। इस प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने के लिए नई बेंच लगेगी। इनकी संख्या बढ़ेगी। पेयजल की व्यवस्था भी बेहतर होगी।
प्लेटफार्म दो व तीन से प्लेटफार्म एक के लिए 12 मीटर चौड़ा एक नया फुटओवरब्रिज भी बनेगा। इससे यात्रियों को लंबा चक्कर लगाए बगैर नजदीकी फुट ओवरब्रिज से ही एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने में आसानी होगी। उधर स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि स्टेशन में सुधार के कार्य तेजी से चल रहे हैं। इसका लाभ लगातार यात्रियों को मिलेगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!