
जिला अस्पताल
अंबेडकरनगर। भीषण गर्मी के बीच शनिवार को शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच के लिए जिला अस्पताल में मरीजों को इधर उधर भटकना पड़ा।
कारण यह कि कक्ष संख्या 10 में शुगर व बीपी की जांच करने वाली टीम एक कैंप में भाग लेने के लिए चली गई थी। नतीजा यह रहा कि बगैर जांच के लिए 50 से अधिक मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा।
मरीजों को बेहतर जांच सुविधा प्रदान करने का जिला अस्पताल प्रशासन का दावा सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहा है। कभी बेहतर बिजली आपूर्ति न होने पर सीटी स्कैन जांच प्रभावित होती है तो कभी फिल्म की अनुपलब्धता से डिजिटल एक्स रे जांच का कार्य बाधित होता है। शनिवार को मरीजों को शुगर व ब्लड प्रेशर जांच के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
दरअसल जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले ज्यादातर मरीजों की चिकित्सक शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच कराते हैं। यह जांच कक्ष संख्या 10 में होती है। शनिवार को कक्ष संख्या 10 में सुबह से ताला लटका था। जांच के लिए मरीज तीमारदारों के साथ संबंधित कक्ष के सामने पहुंचे लेकिन ताला लटका देखकर उन्हें मायूसी हाथ लगी। जानकारी करने पर बताया गया कि पूरी टीम एक कैंप में भागीदारी करने गई है। कब वापस लौटेगी। इसकी कोई जानकारी नहीं है।
इस बीच महरुआ से आईं सीमा देवी चक्कर आने का इलाज करने जिला अस्पताल पहुंची थीं। कहा कि चिकित्सक ने शुगर व बीपी जांच के लिए लिखा है। कक्ष में ताला लटका है। अब कहां जांच कराएं। भाऊपुर निवासी नेमा देवी व सैदपुर भितरी गांव निवासी इंद्रावती ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जांच प्रभावित न हो इसके लिए जिम्मेदारों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। उधर सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि टीम एक विशेष कैंप में भाग लेने गई हुई थी। इसके चलते ही शुगर व बीपी की जांच प्रभावित हुई।