भीड़ कम देख नाराज हुए किरोड़ी, बिना भाषण दिए लौटे, वीडियो वायरल।

भीड़ कम देख नाराज हुए किरोड़ी, बिना भाषण दिए लौटे, वीडियो वायरल।
जयपुर। बस्सी विधानसभा क्षेत्र के खोरी गांव में सोमवार शाम चुनावी सभा में सम्बोधित करने आए राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कार्यकर्ताओं की कम संख्या को देखकर भड़क गए और नाराज होकर मंच से नीचे उतर गए तथा बिना सम्बोधित किए ही लौट गए। उन्होंने भाजपा बस्सी विधानसभा के पदाधिकारियों को भी लताड़ लगाई।जानकारी के अनुसार दौसा लोकसभा की बस्सी विधानसभा के खोरी गांव में सोमवार को डॉ. किरोड़ी लाल मीना का चुनाव प्रचार के लिए कार्यक्रम रखा गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां पर मंच व पाण्डाल लगा कर भीड़ एकत्रित करने का प्रयास किया।
शाम करीब चार बजे जब डॉ. किरोड़ीलाल मीना यहां आए और मंच पर बैठ गए, लेकिन उनको भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ कम नजर आई।
इस पर पहले तो उन्होंने बस्सी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं को जमकर लताड़ लगाई और वे गुस्से में मंच से नीचे उतर कर जाने लग गए। हालांकि उन्हें कई कार्यकर्ता रोकना चाह रहे थे, लेकिन वे गुस्से में नाराज होकर चले गए।
डॉ. मीना का गुस्सा होकर मंच से जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।