
सीकर. विकसित राजस्थान 2047 कार्यक्रम पर्यटन विभाग द्वारा राजकीय संग्रहालय सीकर में शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न पर्यटन व्यवसायियों, हितधारकों, प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों तथा युवाओं से परामर्श कर सुझाव प्राप्त किए गए तथा विकसित राजस्थान 2047 के विधान को देखते हुए बिंदुवार सार्थक विस्तार से चर्चा की गई । पर्यटक स्वागत केंद्र सीकर के सहायक पर्यटक
अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान पर्यटन व्यवसायी मानसिंह शेखावत निदेशक गाडराटा फोर्ट, रंजन महला, हर्ष ग्रीन वैली रिजॉर्ट, कान सिंह निर्वाण जोर की ढाणी रिजाॅर्ट, पूरन सिंह मैनेजर RTDC सीकर, राजीव लोचन शर्मा चार्टेड अकाउटेन्ट, पुष्पेन्द्र सिंह, राजस्थान विलेज, सुनिल कुमार, राजकीय संग्रहालय सीकर सहित सीकर तथा नीमकाथाना जिले के हितधारकों ने भाग लिया तथा अपने—अपने सुझाव दिए।