
पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं आमजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद ही ऑपरेशन नीमच आई प्रारंभ किया गया। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण जिले में जनसहयोग से महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में कैमरे लगाने की अपील की। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है। इस अभियान के दौरान पुलिस की अपील पर जनसहयोग से नीमच सिटी और जीरन में कैमरे लगाए जा रहे हैं।पुलिस की जनता से अपील है कि इस अभियान में बढ़ चड़कर हिस्सा लें और अधिक से अधिक संख्या में कैमरे लगवाए जिससे अपराधियो के मन में भय निर्मित होगा एवं आमजन भी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकेगें।