
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी। पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र के सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर रोङवेज बस स्टैंड के निकट दोपहर करीब 12ः30 बजे बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई! जिसमें बाइक व ई-रिक्शा दोनों पलट गये। टक्कर में भाई के साथ बाइक से द्वितीय पाली में परीक्षा देने जा रही शालू यादव पुत्री विनोद यादव निवासी पसगंवा व ई-रिक्शा में सवार ओयल कस्बा की निवासी रोशनी व उसका दो वर्षीय पुत्र ज्यान घायल हो गये इसी बीच उधर से निकल रहे स्थानीय पत्रकार कुलदीप सिंह ने पलटे ई-रिक्शा को उठाया व घायलों को निकालकर अपनी ही बाइक से मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल पहुँचाते हुऐ स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर ओयल पुलिस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर प्राथमिकता के आधार पर परीक्षार्थी का इलाज कराया गया। परीक्षार्थी शालू यादव की परीक्षा न छूटे इसलिए चौकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी ने डायल 112 को बुलाकर शालू यादव को परीक्षा केन्द्र जनता इंटर कॉलेज,लगुचा खीरी उसके परिजनों के साथ पहुंचाकर कॉलेज में परीक्षा के लिए एंट्री कराई गई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी घायलों को वापस भेज दिया।