
ईद व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक|
किशनगंज: पहारकट्टा थाना अंतर्गत छत्तरगाछ पुलिस कैंप में सोमवार को ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर पहारकट्टा थाना प्रभारी चन्दन कुमार की अध्यक्षता मे जनप्रतिनिधियों समाजसेवी व रोजेदारों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहाँ ईद पर्व के मद्देनजर प्रमुख ईद गाह एवं चौक चौराहे पर पुलिस बल को विधि वयवस्था के संधारण हेतु तैनाती के साथ-साथ पुलिस पेट्रोलिंग से भी सतत निगरानी रखने की जानकारी दिया गया बैठक में थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की


छत्तरगाछ पंचायत से जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद का पर्व सिर्फ मुस्लिम भाई का ही नहीं बल्कि हम सभी प्रखंडवासियों का है। जिस तरह से पूर्व में चाहे हिदू का पर्व हो या मुस्लिम का पर्व हो सभी लोग एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग करते आए हैं उसी तरह से हम आपलोगों से उम्मीद करते हैं कि सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना दीजिए उसपर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ में किसी भी समुदाय का पर्व होता है तो पूर्व से ही हमलोग सहयोग करते आए हैं। हमलोग एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग करते आए हैं और करते रहेंगे। थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो तुरंत जानकारी दें। इस अवसर पर छत्तरगाछ मुखिया अबुल क़ासिम, उप मुखिया रौनक अफ़रोज़, सुरेश मुन्ना, समाजसेवी नजरुल इस्लाम, पत्रकार राजकुमार राय, पत्रकार शब्बीर आलम, पूर्व वार्ड सदस्य इस्लाम अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि मुजीबुर्रहमान, फरीद टेलर, रफ़ीक टेलर, असलम, पूर्व मेंबर शाहिद आलम, मोहम्मद जावेद, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।