
“निर्माणाधीन पुलिया के पास दुर्घटना में एक युवक की मौत”
मनावर। (जिला धार) समीपस्थ ग्राम सुराणी में दिनांक 19 जून 2025 को निर्माणाधीन पुलिया के पास घटी दुर्घटना में एक युवक की मौत पर दोषी ठेकेदार एवं अधिकारियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग को लेकर जयस के राष्ट्रीय संरक्षक विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन दिया।
बताया गया कि दिनांक 19 जून 2025 को ग्राम सुराणी के समीप निर्माणाधीन पुलिया के पास एक युवक अमित परमार पिता दुलेसिंह परमार की दुखद मौत हो गई है। इस संबंध में निर्माण एजेंसी के ठेकेदार द्वारा लापरवाही करते हुए पुलिया के डायवर्शन मार्ग पर पहले न तो कोई सूचना बोर्ड लगाया और क्षतिग्रस्त डायवर्शन मार्ग का निर्माण भी घटिया किया, जिसके कारण यह गंभीर दुर्घटना घटी है। इसके कारण आदिवासी क्षेत्र का एक उच्च शिक्षित एवं होनहार युवक अमित परमार पिता दुलेसिंह परमार असमय मौत के गाल में समा गया।
इस गंभीर घटना के लिए ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों की भारी लापवाही सामने आई है। इसलिए इन सभी को घटना का जिम्मेदार मानते हुए संबंधित ठेकेदार तथा विभाग के सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावें ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर कांग्रेस तथा जयस के कार्यकर्ता, ग्रामीणजन उपस्थित थे।