
शौच गयी महिला की करंट की चपेट में आने से मौत, कोहराम
लालगंज, प्रतापगढ़। घर से शौच जाने के लिए निकली महिला करंट की चपेट में आ गयी। अस्पताल में ले आने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों से कोहराम मचा है। लालगंज कोतवाली के अन्तर्गत रानीगंज कैथौला पुलिस चौकी क्षेत्र के देल्हूपुर गांव निवासी प्रमोद वर्मा की पत्नी ललिता देवी 38 शनिवार की सुबह करीब पांच बजे घर से शौच के लिए अपने खेत में गयी थी। उसके खेत से सटे पडोसी के खेत में मवेशियो से फसल के बचाव के लिए झटका करंट का तार खींचा गया था। शौच के दौरान महिला के झटका करंट तार की चपेट में आ गयी। जानकारी होते ही परिजन उसे इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर लालगंज ले आये। यहां चिकित्सकों ने महिला ललिता देवी को मृत घोषित कर दिया। मृतका की दो पुत्रियां सरिता व अंजली तथा एक पुत्र राहुल है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।