
आगरा कैंट स्टेशन के यार्ड में रविवार दोपहर एक वृद्ध का लावारिस शव मिला। शव प्लेटफार्म नं.-5 की ओर यार्ड में खड़े एक पुराने जले हुए कोच से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, परंतु सफलता नहीं मिली। मृतक भिखारी प्रतीत हो रहा है। उसके पास से कोई सामान नहीं मिला है। आगरा कैंट जीआरपी प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे करीब रेलवे कंट्रोल से यार्ड में खड़े एक जले हुए ट्रेन कोच में एक व्यक्ति के शव की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने देखा कि मृतक जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है, वह कोच में मृत पड़ा है। उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट अथवा लड़ाई-झगड़े के कोई निशान नहीं मिले। शिनाख्त का प्रयास सफल नहीं हुआ। मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है। जीआरपी ने बताया कि पहनावे से मृतक भिखारी प्रतीत हो रहा है। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की फोटो के आधार पर उसके शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।