A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद

श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का आज 23 वां स्थापना दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया

फर्रुखाबाद श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का आज 23 वां स्थापना दिवस बहुत ही धूम धाम से  अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ जिला प्रचारक प्रवीण जी द्वारा मां बागीश्वरी के चरणों में पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर लगातार 22 वर्षों से आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों बंटी यादव, राकेश कुमार, ईशान तिवारी, करण कश्यप, मोo सोहेल,अनुज,तहजीब अली, शुनहम प्रताप, दिव्यांश, अरुण अथर्व, अभय, गुलशामा, जीशान, मोo उजैफ, असगर आदि को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा आयोजित सीसीसी परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
संस्थान द्वारा आयोजित एंबेसडर ऑफ एशियन द्वारा अंशिका, उमरा, पायल, नेहा को हॉटकेस, जया, स्नेहा, विकास को वॉल क्लॉक आयुषी, छाया, रामसागर, शिवांगी, सुमित्रा, रंगोली, अमित, अनन्या, शिवम, वंशिका मिश्रा आदि को लंच बॉक्स गिफ्ट दिया गया
इसके साथ ही सीसीसी परीक्षा में पहली बार में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों विशाल, युग नारायण, तान्या, प्रीति को संस्थान द्वारा रूo 1000 की चेक प्रदान की गई।
वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर संस्थान के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें अभव्या व राशि ने गणेश वंदना, इशू, दिव्यांशी, निशी ने ग्रुप डांस, रितिका, वंशिका ने राधा कैसे न जले………., सारिका शिवांश, ने एकल नृत्य किया।
संस्थान के निदेशक सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया की समय समय पर छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए छात्रवृत्ति योजना का आयोजन किया जाता है।
प्रबंध निदेशक आकांक्षा सक्सेना ने बताया की संस्थान का सरकार द्वारा संचालित यूपीडेस्को से संबद्धता हुई है जिससे अब छात्र कम शुल्क में ‘ओ’ लेवल के समक्ष डी. आई.टी. कोर्स कर सकेंगे। उन्होंने कहा संस्थान द्वारा विभिन्न योजनयाओं का आयोजन होता रहता है। जिससे छात्रों को अपनी स्किल दिखाने का अवसर मिलता है साथ ही उन्होंने ये भी कहा की संस्थान में अभी विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स उपलब्ध है जिसके एडमिशन लेकर छात्र अपना करियर बना सकते है साथ ही संस्थान में कैरियर काउंसलिंग की सुविधा भी उपलव्ध है जिससे छात्र सही सलाह लेकर उचित कैरियर का चुनाव कर सकें।
इस अवसर पर संस्थान में कार्यरत सभी स्टाफ को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का संचालन आद्या दुबे और प्रिया मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में शाहजहांपुर से शाखा संचालक प्रमोद कुमार सिंह, राजपुर से शाखा संचालक रक्षपाल, रियाज, शैलेन्द्र, करुणेश, सुपर्णा, प्रिया, अनिकेत आदि लोग उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!