
हंडिया तहसील स्थित सी बी एस ई विद्यालय मे स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य प्रारम्भ

hw-remosaic: 0;
touch: (0.99722224, 0.99722224);
modeInfo: Beauty ;
sceneMode: SFHDR;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Hdr;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: Beauty ;
sceneMode: SFHDR;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
प्रयागराज , हंडिया तहसील के देवा गांव स्थित देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल में आज बच्चों के लिए शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स में बेहतर भविष्य तथा मनोरंजन के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं अपने स्वर्गीय पिता श्री हीरामणि पाण्डेय जी की इच्छा “*घर घर शिक्षा*” को सफल बनाने के क्रम मे *स्विमिंग पूल* का निर्माण कार्य देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री अंशुल पाण्डेय जी के कर कमलों द्वारा नारियल तोड़ कर आरंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जब तक बच्चे की शारीरिक शक्ति अच्छी नहीं रहेगी तब तक वो अच्छी शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ रहेंगे, इसलिए शिक्षा के साथ उच्च खेल की व्यवस्था का होना शारीरिक शक्ति के लिए अधिक महत्वपूर्ण है। विद्यालय की डायरेक्टर *तृप्ति श्रीवास्तव* ने कहा कि हम बच्चों की शिक्षा के साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए स्विमिंग पूल की व्यवस्था की है जिससे बच्चे शिक्षा के साथ खेल का भी ज्ञान प्राप्त कर सके। प्रधानाचार्य कुलदीप खरे ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ खेल का भी ज्ञान होना अति आवश्यक है, जिसके लिए हम अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं देने का प्रयास कर रहे हैं। स्विमिंग पूल के निर्माण कार्य आज से ही प्रारंभ कर दिया गया है और आने वाले महीनों में स्विमिंग पूल का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस मौके पर विद्यालय प्रांगड़ (स्विमिंग पूल) स्थान पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।