
लोकसभा के हाटा बिधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन व चुनाव कार्यलय का उद्घाटन किया गया जिसमें इण्डिया गठबंधन और सपा के सभी जोनल सेक्टर प्रभारी और बुथ अध्यक्ष पदधिकारी और समर्थक गण मौजूद रहे ,इस कार्यक्रम के दौरान इण्डिया गठबंधन के लोग हुंकार भरे कि आप के ही सहयोग से हम चुनाव जीतेंगे और अपना बुथ जितेगें तो अपने प्रत्याशी पिंटू सिंह सैथवार को संसद में भेजने की कार्य करेंगे आप लोगो की जीत ही हमारी जीत होगी कहें कि अपने अपने गाँव और कस्बे मोहल्ले में लगकर बडे़ बुजुर्गों और माताऐ बहने पितातुल्य भाईयों से अपनी बातों और बिचारधारा को समझाऐ और मोदी जी के पुराने दिनों के भी बारे में भी चर्चा करे इण्डिया गठबंधन के सभी बडे़ पदाधिकारी गण और सपा प्रत्याशी कहें कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुस्लिम और सिर्फ तुस्टीकरण और भारत पकिस्तान करते है और जुमला झांसा देती है और न ही विकास के मुद्दे पर बात करेंगे न ही रोजगार की सिर्फ बस सिर्फ ढकोसला करते हैं इस कार्यक्रम के दौरान हजारों की तदाद में समर्थक और कार्यकर्ता गण कि उपस्थिति रही