A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडलामध्यप्रदेश
21साल के युवक ने अकारण फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर दी
मंडला युवक ने फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर ली

मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलगांव के पोषक ग्राम सूंटिकरी आज 19/4/2024/ दी सुक्रवार को एक 21 साल की युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी ग्राम सिंटिकरी निवासी देवसिंह मार्को के पुत्र अभिषेक मार्को उम्र 21 साल ने अकारण फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर ली जानकारी के अनुसार लगभग 12 से 1 बजे के आसपास फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर दी बताया गया अभिषेक मार्को ने गुरुवार की रात को शादी विवाह कार्यक्रम में गए हुए थे और आज सुबह अपने हो गांव ग्राम सूंटिकरी में घूमते हुए देखा गया था पीआर लगभग 4 बजे अभिषेक मार्को को मृत पाया गया इसकी जानकारी मोहगांव पुलिस को दी गई पुलिस ने लगभग 7 बजे घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया गया पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ले जाया गया