A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

गैस की टैबलेट बताकर बच्चा गिराने वाली दवा खिला दी

शाहजहांपुर। आपको बता दें पूरा मामला थाना कलान क्षेत्र का है। थाना कलान की रहने काजल पुत्री राकेश ने बताया कि ठाकुर सुरजीत सिंह उर्फ जुजू पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ छुटकुन्नू निवासी कलान ने उससे पहले 2017 प्रेम संबंध बनाए उसके बाद 25/12/2022 तक लिव इन रिलेशनशिप मे रहते रहे और उसके बाद 26/12/2022 को आर्य समाज मंदिर मे ।रिलेशन के चलते ठाकुर सुरजीत सिंह उर्फ जुजू उसके साथ संबंध बनाता रहा इसी बीच काजल गर्भवती हो गई जब काजल ने सुरजीत से अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा तो सुरजीत काजल को कस्बा उसावा के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लेकर गया और उसका अल्ट्रासाउंड करवाया अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के हिसाब से काजल 5माह की गर्भवती निकली जिसके बाद सुरजीत ने काजल का गर्भपात करवा दिया बच्चा सो घंटे तक जीवित रहा उसके बाद मर गया जब काजल ने सुरजीत से पूछा कि इसका गर्भपात क्यूं करवाया तो सुरजीत ने तुरंत ही उसे कहा की तू नीच खटिक जाति की है तुझे मैं अपना वंश नहीं चलाऊंगा इसीलिए गर्भपात करवा दिया तभी बच्चे की बात लेकर दोनों में आपस में विवाद हुआ तभी काजल पुत्री राकेश ने थाना कलान में प्रार्थना पत्र दिया जिसके अंतर्गत 376ipce मुकदमा कायम हो गया तभी सुरजीत अपने परिवार वालों व दोस्तों को लेकर काजल के घर गया और मीठी मीठी बातों लेकर काजल बहला फुसला लिया तभी काजल ने मुकदमा वापस ले लिया और दोनों एक साथ रहने तभी काजल कुछ दिनो बाद दोबारा से गर्भवती हो गई जिसका अल्ट्रासाउंड कांट में प्रकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर(सुखदेव अस्पताल)करवाया जिसमे दो जुड़वा बच्चे होने बात सामने आई तभी सुरजीत सिंह ने कहा की मुझे अभी बच्चा नहीं चाहिए 1साल रुक जाओ गर्भपात करा लो जब काजल ने गर्भपात करवाने से मना किया तो इसकी भाभी द्वारा बच्चा गिराने वाली दवा को खामी मिलाकर दिया जब इस दवाई से कुछ नहीं हुआ तो उसे धोखे से गैस की टैबलेट बताकर बच्चा गिराने वाली दवा खिला दी जिससे आधे घंटे बाद गर्भपात हो गया तभी उसने पूछा की ये कैसे दवा थी जिससे गर्भपात हो गया तभी काजल ने सुरजीत ने कहा की हम तुम्हारे खिलाफ दुबारा से प्रार्थना पत्र देंगे इसी बात को लेकर वो लोग काजल के साथ मारपीट करने लगे और इसके बाद घर से निकाल दिया उसके सुरजीत सिंह ने माननीय न्यायालय में तलाक़ के लिए वाद दायर किया जो की अभी पेंडिंग में है काजल ने बताया उन लोगों मुझसे कहा की मेरे पास बहुत पैसा है हर जगह चलती है तुझे जो करना वो कर लेना जिसके बाद काजल पुत्री राकेश ने दुबारा से कलान थाने प्रार्थना पत्र दिया

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!