
शिवम यादव की रिपोर्ट
मंडला। जिले के जनपद पंचायत बिछिया अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर में 7 मई के शाम को आये आंधी तूफान में ग्राम रामनगर बाजार स्थल में पुराना पीपल का पेड़ गिरने से दो महिलाओं की दुखद मृत्यु हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। जानकारी मिलते ही जन नेता बिछिया विधायक माननीय श्री नारायण सिंह पट्टा ने तत्काल घटना स्थल रामनगर जाने के साथ जिला चिकित्सालय व योगिराज हॉस्पिटल मंडला पहुंचकर घायलों से मुलाक़ात की और डॉक्टर्स को अच्छा से अच्छा उपचार देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा है कि सभी लोगो मेरे परिवार के सदस्य हैं हर संभव सहयोग मेरे द्वारा किया जायेगा, इस दुख की घड़ी में दुखित परिवारों के साथ मेरी संवेदनायें हैं।