
ट्रेवलस बसो के किराया अधिक होने से ज्यादातर यात्रीगण ट्रेन से सफर करना उचित समझते है। वैसे भी ट्रेनो मे बस की अपेक्षा यात्रा सुविधाजनक होती है। किन्तु ट्रेनो मे बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए ज्यादा लंबा सफर आसान नही लगता। नागपुर पुणे मार्ग पर ट्रेनो मे बारह महिनो भीड़ बनी रहती है। इसी को देखते हुए मध्य रेलवे ने गरीबरथ एक्सप्रेस मे कोचो को बढ़ाने का फैसला किया है। यात्रीयो की परेशानियो को देखते हुए रेल प्रशासन ने गरीबरथ एक्सप्रेस मे दो अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। 12114-नागपुर-पुणे गरीबरथ एक्सप्रेस नागपुर से 25 जून एवं 12113-पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26 जून पुणे से दो अतिरिक्त कोच लेकर चलेगी। अब गरीबरथ एक्सप्रेस मे 18एसी 3टीयर इकोनॉमि और दो जनरल कोच हो जायेगे।