
[ प्रेस विज्ञप्ति
सतना जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर शासकीय खरीदी करने हेतु स्थापित उपार्जन केंद्र [56212226]-जायतमालबाबा महिला स्व सहायता समूह कारीगोही- कारीगोही (1012111) केंद्र क्र.। से दिनांक 08/05/2024 को 8 ट्रक जिसमे गेहूं की मात्रा 2360 क्विंटल एवं 13/05/2024 को 5 ट्रक जिसमे गेहूं की मात्रा 1500 क्विंटल उपार्जन केंद्र से उपार्जन स्कंध भंडारण हेतु म०प्र० स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो() लि० सतना के अधिकृत परिवहनकर्ता के द्वारा बनायी गयी 13 बिल्टियों के विरुद्ध उपार्जन केंद्र द्वारा जारी किये गए ट्रक चालान पर परिवहन होना दर्शाया गया है। परिवहन किये गए गेहूं को भंडारण हेतु जिले के गोदाम में भौतिक रूप से प्राप्त नहीं किया गया, किन्तु ऑनलाइन में उक्त ट्रकों को गेहूं के सर्वेयर द्वारा पास किया जाना प्रर्दर्शित हो रहा है। उक्त 13 ट्रक में गेहू मात्रा 3860 क्विंटल के अलग-अलग स्वीकृति पत्रक जारी किये गए दर्शित हैं। स्वीकृति पत्रक के आधार पर कृषकों द्वारा विक्रय किये गए गेहूं का भुगतान किया जाना पाया गया है। उपरोक्त के सम्बन्ध में प्रारंभिक जांच में म०प्र० स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो० लि० सतना के अधिकृत परिवहनकर्ता श्री विशाल जायसवाल एवं परिवहनकर्ता ऑपरेटर श्री सम्माटसिंह द्वारा प्रकरण से सम्बंधित 13 ट्रकों के नम्बर कमशः MP09HF9166, MP19HA2838, MP19HA2357, MP19D5555, MP16H1007, MP09HG2632, MP19HA6545, MP19HA1438, MP19HH249 0,MP19GA0555, MP16H1007, MP17HH3534, MP16H1605 की बिल्टी नहीं बनाये जाने का उल्लेख करते हुए लेख किया है कि उक्त ट्रको की बिल्टी परिवहनकर्ता लॉगिन आईडी हैक कर बनाया गया है। उपार्जन केंद्र [56212226] – जायतमालबाबा महिला स्व सहायता समूह कारीगोही कारीगोही (1012111) केंद्र क्र.1 पर उपलब्ध दस्तावेज में समूह अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सीता गिरी एवं ऑपरेटर के रूप में श्रीमती अभिलाषा सिंह उपार्जन केंद्र का संचालन कर रहे हैं, किन्तु वास्ताविक रूप से मौके पर श्री शिवा सिंह पुत्र श्री केवल प्रताप सिंह निवासी करिगोही द्वारा उपार्जन केंद्र का संचालन किया जाना पाया गया, जो रिश्ते में उनके देवर है। मौके पर श्री शिवा सिंह पुत्र श्री केवल प्रताप सिंह द्वारा केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर लागिन आईडी का प्रयोग कर कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य भी श्री शिवा सिंह द्वारा किया जाना पाया गया। उपरोक्त 13 ट्रको का परिवहनकर्ता द्वारा जारी किये गए ट्रक बिल्टी के विरुद्ध ट्रक चालान जारी कर गेहूं को परिवहनकर्ता को सुपुर्दगी देन का कथन श्री शिवा सिंह द्वारा किया गया है। जबकि ट्रक चालान जारी किये जाने के सम्बन्ध में परिवहनकर्ता के ऑपरेटर द्वारा कथन कर बताया गया है कि ट्रक चालान में दर्शित ट्रक उक्त खरीदी केन्द्र संचालन स्थल के इतर अन्य लोकेशन पर थी एवं उक्त समूह में लोडिंग वास्ते नहीं गयी हैं। जारी ट्रक चालान के भौतिक रूप से किसी गोदान में जमा न होने की स्थिति में भी CSMS सॉफ्टवयेर साइट पर रजिस्टर फर्जी सर्वेयर आईडी सतीश कुमार द्विवेदी मोबाइल नंबर 9981727160 द्वारा गुणवत्ता परिक्षण कर पास किया गया है। तत्पश्चात सर्वेयर के मोबाइल नंबर पर ही फ़ज़ी ओपेरटर आईडी राकेश सिंह मोबाइल नंबर 9981727160 द्वारा जारी ट्रक चालान में परिवहन हेतु उल्लेखित गोदाम “MPWLC SATNA UNIT II” से अन्यत्र “RACK POINT SATNA” डाइवर्ट किया जाना पाया गया है। सर्वेयर द्वारा पास एवं डाइवर्ट किये गए ट्रक चालान के म०प्र० स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो० लि० सतना के प्रदाय केंद्र सतना। से स्वीकृति पत्रक बनाये गए है. किन्तु प्रदाय केंद्र सतना -1 पर पदस्थ ऑपरेटर श्रीमती रामेश्वरी सिंह द्वारा रैंक से सम्बंधित किसी भी समिति के स्वीकृति पत्रक जारी नहीं किये जाने हेतु लेख किया गया है। सम्बंधित स्वीकृति पत्रक जारी होने के उपरांत ट्रक चालानों में उल्लेखित
कृषकों में से 58 कृषकों का भुगतान ऑनलाइन हो चुका है।
गेहू खरीदी केन्द्र जायतमालबाबा महिला स्व सहायता समूह कारीगोही कारीगोही – (1012111) केंद्र क्र. 1, द्वारा जांच दिनांक तक ऑनलाइन रिपोर्ट अनुसार कुल 155 कृषको से 13602 क्विंटल गेह की खरीदी किया जाना प्रदर्शित है जिसमें से 10090 क्विंटल परिवहन किया गया है। खरीदी केन्द्र परिसर पर मौके पर उपलब्ध गेहू के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया है जिसमें 9010 बोरी (4505 क्विंटल) गे शासकीय बारदाने में केन्द्र में उपलब्ध पाया गया है जो शेष स्टॉक 3512 क्विंटल से 993 क्विंटल अधिक है।
अतः उपरोक्त तथ्यो से स्पष्ट है खरीदी केन्द्र प्रभारी / संस्था / वास्ताविक केन्द्र संचालनकर्ता श्री शिवा सिंह किसानो से गेहू का उपार्जन शासकीय नियमानुसार न करके मनमाने ढंग से किया जा रहा है। उपरोक्त प्रकरण में प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि जायतमालबाबा महिला स्व सहायता समूह
कारीगोही – (1012111) केंद्र क्र.1. उपार्जन केंद्र पर ऑनलाइन ज्यादा मात्रा में गेहू की खरीदी दर्ज कर भौतिक रूप से खरीदे गए गेहूँ की कमी को छिपाने के लिए गेहूं का फर्जी परिवहन दर्शाया गया है। केन्द्र द्वारा जिन सिकमी धारी कृषकों से खरीदी की गयी है उनके सिकमी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये है। ऑनलाइन एवं भौतिक रूप से बरीदी की गई मात्रा के अन्तर को फर्जी रूप से 13 वाहनो में 3860 क्विंटल का परिवहन कराना बताया गया है उक्त जिन वाहनों में परिवहन बताया गया है उनका लोकेषन उक्त दिनांक को उक्त खरीदी केन्द्र में जीपीएस में नही पाया गया है, इस घटना में परिवहनकर्ता ऑपरेटर, उपार्जन केंद्र प्रबंधक साथ ही उक्त फर्जी परिवहन चालान के स्वीकृति पत्रक जारी होने में म०प्र० स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो० लि० सतना के उपार्जन कार्य देख रहे ऑपरेटर जिनके द्वारा जिला प्रबंधक लॉगिन उपयोग किया जाता है, की संलिप्तता प्रतीत होती है। उपरोक्तानुसार उपार्जन केंद्र [56212226]- जायतमालबाबा महिला स्व सहायता समूह कारीगोही- कारीगोही- (1012111) केंद्र क्र.1 के समूह अध्यक्ष श्रीमती सीता गिरी एवं ऑपरेटर श्रीमती अभिलाषा सिंह, एवं मौके पर उपार्जन केंद्र का संचालन कर रहे श्री शिवा सिंह, परिवहनकर्ता ऑपरेटर श्री सम्राट सिंह, ओपेरटर आईडी राकेश सिंह मोबाइल नंबर 9981727160, सर्वेयर आईडी सतीश कुमार द्विवेदी मोबाइल नंबर 9981727160, म0प्र0 स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो० लि० सतना के उपार्जन कार्य देख रहे ऑपरेटर जिनके द्वारा जिला प्रबंधक लॉगिन उपयोग किया जाता है, श्री नरेंद्र पांडेय एवं श्री धनञ्जय द्विवेदी एवं उपार्जन केंद्र स्थापना सम्बन्धी अन्य की भूमिका संदेहास्पद है सिकमी किसान पंजीयन की जांच संबंधी क्षेत्र के तहसीलदार/अनुविभागीय अधिकारी से करायी जायेगी तथा इस संबंध में विस्तृत जांच हेंतु पुलिस थाना धारकुंडी अनुविभाग मझगंवा जिला सतना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।
अभी तक सभी दस्तावेज ना मिलने के कारण FIR दर्ज नहीं हुई। जिला पंचायत, फूड ऑफिस नान ऑफिस ई. दस्तावेज प्राप्त होते ही FIR की जाएगी
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल से जिला रिपोर्टर रोहित पाठक की खबर 8821934125