
*मथुरा थाना वृंदावन–*
*प्रेमिका के कहने पर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने आए दो मुस्लिम युवकों को गलत हरकत के चलते मंदिर के निजी सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा–* वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों ने मंदिर परिसर से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवकों के अनुसार वह गर्लफ्रेंड के कहने पर दर्शन करने आए थे। युवकों को मंदिर प्रबंधन ने पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है। रविवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके के रहने वाले इंतजार उर्फ गोलू पुत्र अबरार, राजा पुत्र फहीम बांके बिहारी मंदिर में घूम रहे थे। युवकों की हरकत देख मंदिर सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों को संदेह हुआ। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। युवकों की हरकत से संदेह होने के बाद निजी सुरक्षा कर्मी दोनों युवकों को पड़कर मंदिर के कंट्रोल रूम ले आए। जहां युवकों से मंदिर आने का कारण पूछा तो युवकों ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर दर्शन करने आए थे। उनका कोई और उद्देश्य नहीं था युवकों से जब सुरक्षाकर्मियों ने गर्लफ्रेंड से बात कर पुष्टि करने की बात कही तो युवक टालने लगे।
कंट्रोल रूम में युवकों ने निजी सुरक्षा कर्मियों को बताया कि इंतजार की फेसबुक के जरिए लखनऊ की रहने वाली हिंदू समाज की एक युवती से दोस्ती हो गई थी। दोनों में पिछले 4 वर्ष से दोस्ती है। लेकिन वह मिले नहीं- उनकी गर्लफ्रेंड की बांके बिहारी में आस्था है। उसी ने कहा था कि वह दर्शन करके आए। युवकों की हरकत और बातों से संदेह होने के बाद बांके बिहारी मंदिर के निजी सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों को लेकर वृंदावन थाना ले आई। जहां वह युवकों द्वारा बताई गई बातों को पुष्टि करने का प्रयास कर रही है। कोतवाली प्रभारी आनंद शाही बताया कि युवकों के बारे में जांच की जा रही है। जो सत्यता होगी वह पूछताछ के बाद ही पता चलेगा।