
युवाओं को नशे से बचाने थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी की पहल, अपराधियों में भय पैदा करने के लिए एक दर्जन ठिकानों पर दी दबिश
अमरपाटन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाये जा रहे जा नशे के विरुद्ध अभियान के तहत आज जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देशन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य तथा एसडीओपी शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में अमरपाटन थाना प्रभारी के.पी.त्रिपाठी ने दलबल के साथ आज अवैध कफ सिरप का व्यापार करने वालो के ठिकानों पर दबिश दी इस दौरान कैलाश शर्मा पिता रामावतार शर्मा निवासी पुरानी बस्ती अमरपाटन को 104 शीशी नशीली कफ सिरफ़ तथा मो.जलील उर्फ बबलू पिता मो.अब्बास निवासी लालपुर 200 मादक पदार्थ गांजा के साथ को पकड़ा है पकड़े गए दोनो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी के. पी.त्रिपाठी ने बताया कि नशे की गिरफ्त में तेजी से नव युवक आ रहे थे जिनको बचाने के उद्देश्य से आज सभी ठिकानों में दबिश दी गयी है अपराधियों में खौफ पैदा हो इसके लिए आगे भी यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, अमरपाटन को पूरी तरह से नशे से मुक्त करना ही पुलिस का उद्देश्य है।