
” बिज़ली की आंख मिचौली से गयावासि भीषण गर्मी में बेहाल _ कॉंग्रेस ”
देश के सबसे गर्म शहरों में शुमार गया में भीषण गर्मी में भी दिन _रात प्रति घन्टा 10 से 20 मिनट बिज़ली काटने से आमजन जीवन बेहाल है, लोग रात्रि में आठ से दस बार बिज़ली कटने से जागने, सोने से लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो रही है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, नंद लाल यादव, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम आदि ने कहा कि 24 घटे यदि प्रति घंटा 10 मिनट भी लाइन काटता है तो प्रति दिन 04 घन्टा बिज़ली काटता है।
नेताओं ने कहा कि संपूर्ण देश में सभी राज्यों की तुलना में बिहार में सबसे महंगी बिज़ली होने तथा प्रचुर मात्रा में बिज़ली उपलब्ध रहने के बाद भी इस भीषण गर्मी में गया वासियों को घंटे, घंटे बिज़ली कटने से आमजन त्राहि, त्राहि कर रहें हैं।
नेताओं ने राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन, दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूसन कॉर्पोरेशन के आला अधिकारियों से अति प्राचीन, अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गया शहर सहित संपूर्ण जिला में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज