
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
चैनपुर कैमुर
- चैनपुर प्रखंड के उदय रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इमरान खान द्वारा बताया गया कि मौज मोहम्मदपुर गांव का पति पत्नी का मामला थाने में गया था जिसकी जानकारी लेने मैं थाने पहुंचा तो वहां चैनपुर थाने पर मौजूद दरोगा रमाशंकर सिंह से मिलकर पता लगाने का प्रयास किया इस बात पर दरोगा रमाशंकर सिंह गुस्से में आकर गाली गलौज करने लगे और कहा कि मैं नवघरा गांव निवासी को सारे मुसलमान को मैं जानता हूं सभी दंगाई और बवाली होते हैं और इस चैनपुर थाने क्षेत्र में जितने भी मुसलमान हैं सारे गांव के मुसलमान को मैं जानता हूं सभी दंगाई और बवाली हैं और गाली भी दिया इस बात से मुखिया प्रतिनिधि इमरान खान को बहुत दुख हुआ और सीधे वापस आ गए और आला अधिकारियों से जाकर मिले ताकि आला अधिकारी उचित कार्रवाई करें क्योंकि इनके कठोरता के कारण ऐसे बयान के कारण कभी भी क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है