A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

मौसम के पारा के साथ साथ चुनावी पारा चरम पर,

 

मौसम के पारा के साथ साथ चुनावी पारा चरम पर,

बिजयीपुर गोपालगंज

प्रत्याशीयों के मैदान में आने से चुनावी पारा चढ़ा

गोपालगंज में लोकसभा चुनाव 25 मई को होना है, नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और इस भीषण गर्मी में प्रत्याशी गांव गांव में अपनी जनसंपर्क को तेज कर दिया है, गोपालगंज लोकसभा के मैदान में एन डी ए बनाम इंडिया गठबंधन आमने-सामने हैं और प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, पार्टी सिंबल मिलने के बाद महागठबंधन प्रत्याशी प्रेम नाथ चंचल पहली बार विजयीपुर पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोड़दार तरीके से स्वागत किया गया, और विजयीपुर के पगरा, जगदीश पुर,धुसवां, बड़हरा,खिड़ीडिह,सवेया, इटवा करमटार, जजवलिया, महेश पुर, माड़र, चौमुखा, मझवलिया, नवतन,विलरूआ, धनौती विशुनपुरा, बंधौरा,मुसेहरी,महजीदिया, पटखौली,सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में घर घर जाकर जनसंपर्क करते नजर आए, चंचल के जनसंपर्क अभियान में सबसे ज्यादा नव युवको ने अपनी भागीदारी निभाई और साथ चलते चलते सैकड़ों लोगों की जत्था बन गया, ग्रामीण क्षेत्रों में अपार जनसमर्थन मिलने से इस नवयुवक प्रत्याशी काफी गदगद नजर आए, मुसेहरी में जनसंपर्क को दौरान अखबार नसीबों से बात करते हुए उक्त जानकारी साझा कबिलाश सहनी,प्रभु मांझी रविन्द्र राम विनोद कुशवाहा,अमरेश यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष,वसीम अहमद, बबलू गुप्ता , युवा नेता सुशील यादव, राजद सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन राजनंदन यादव,राजद पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ गामा यादव, आलमगीर खां, प्रियांशु पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!