
सागर। मप्र शासन के निर्देशानुसार खुरई नगर के प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों से लाउडस्पीकर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाया गया नगर के रविदास वार्ड स्थित शिवशक्ति मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, महाकाली मंदिर,श्री हनुमान मंदिर सहित स्टेशन के समीप स्थित मस्जिद से, बड़ी जामा मस्जिद से एवं नगर के अन्य छोटे बड़े कई मंदिर मस्जिदों से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटवाने की कार्यवाही खुरई नगर के प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। अपेक्षा के फलस्वरूप मंदिर मस्जिदों के कमेटी सदस्यों ने भी स्वेक्षा से लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही में सहयोग किया एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों सहित लाउडस्पीकरों को हटाया। कार्यवाही में मुख्य रूप से तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी, पुलिस प्रशासन से थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, जयेंद्र सिंह, गौरव गुप्ता, कमलेश कुमार, अरुण लोधी एवं नगर पालिका परिषद की ओर से राजस्व प्रभारी विश्व वैभव नेमा, हेमंत चौधरी, मोहित गौर, जिशान राही, आबिद, रजनीश यादव, वीरेंद्र कुमार, पीआरओ जितेन्द्र सिंह गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारीयों ने बताया कि मप्र शासन के आदेशानुसार मंदिर मस्जिदों पर ऊंचाई पर लगे तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाया गया है, लगभग बीस जगहों पर जाकर आपसी समन्वय के साथ कार्यवाही की है, स्थानीय लोगों ने भी कार्यवाही में सहयोग किया है।