A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

कहा दस वर्षों से फसल नहीं बोई भीषण गर्मी में कर रही है नि : शुल्क जलसेवा कर रही महिला किसान

पंच द्वारा टैंकर से निशुल्क पानी किया जा रहा वितरण तो महिला किसान ने ग्रामीणों को पानी देने के लिए नही लगाई फसल
जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार जिले के रिंगनोद में भीषण गर्मी में जल स्रोतों के सूख जाने से पेयजल समस्या से ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण परेशान हैं ऐसे में कई लोग पानी बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं तो दूसरी और रिंगनोद ग्राम पंचायत के पंच गलियां अमलियार द्वारा करीब 200 गरीब परिवारों को निशुल्क टैंकर से जल उपलब्ध कराकर जल सेवा का कार्य कर रहे हैं
साथ ही रिंगनोद की महिला किसान गुणवंती बाई पति महावीर गर्ग द्वारा दस वर्षों से अपने खेत पर पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी फसल नहीं लगाते हुए इंदिरा कॉलोनी सहित गांव वासियों के लिए निशुल्क जल उपलब्ध करा रहे हैं जिससे बड़ी संख्या में किसान उनके नलकूप से पानी भरकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
पंच गलिया अमलियार प्रतिदिन दो टैंकर भरकर लाते हैं और उनके वार्ड 12 के हर परिवार को 5 से 10 केन पानी की भरकर मुफ्त में दे रहे हैं जिससे ग्रामीणों को घर बैठे पेयजल मिल रहा है दूसरी गांव की महिला किसान गुणवंती बाई पति महावीर गर्ग द्वारा करीब 10 वर्षों से लगातार ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है
महिला किसान द्वारा ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने के लिए अपने खेत पर भरपूर पानी होने के बाद भी सब्जी और अन्य फसल नहीं लगाते हुए ग्रामीणों को निशुल्क जल दिया जा रहा है।ग्राम पंचायत भी पीएचई विभाग के सहयोग से पेयजल समस्या निराकरण को लेकर निजी जल स्रोतों से पेयजल लाइन डालने का कार्य कर रही है जिससे जल्द ही ग्रामीणों को पेयजल मिलेगा।
इनका कहना
गांव में इस वर्ष पेयजल संकट की समस्या से ग्रामीण परेशान है पंचायत तो अपने स्तर पर कार्य कर रही है लेकिन मेरे पास टैंकर और ट्रैक्टर होने के कारण मेरे निजी खर्च पर प्रतिदिन एक दो टैंकर भर कर प्रत्येक घर 5 से 10 केन पानी दे रहा हूं जिससे ग्रामीणों की घर पर जल मिल रहा है वार्ड नंबर 12 में कई निर्धन परिवार है जो की मजदूरी का कार्य करते हैं जिनके लिए टैंकर से पानी खरीद कर पीना मुश्किल है यह कार्य मेरे द्वारा बारिश आने तक लगातार किया जाएगा और प्रतिदिन ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
गलियां अमलियार पंच ग्राम पंचायत रिंगनोद
हमारे परिवार द्वारा पिछले करीब 10 वर्षों से लगातार मजरा इंदिरा कॉलोनी में ग्रामीणो को पाईप लाइन से पेयजल निशुल्क दिया जा रहा है हमने ग्राम पंचायत को भी कहा है कि यदि पाइप लाइन डालते हैं तो हम ग्रामीणों के नल जल व्यवस्था के लिए भी निशुल्क पेयजल देंगे ग्रामीणों की पेयजल समस्या देखते हुए हम भरपूर पानी होने के बाद भी सब्जी और अन्य फसल नहीं लगा रहे हैं निस्वार्थ भाव से सिर्फ ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं।
गुणवंती बाई पति महावीर गर्ग महिला किसान रिंगनोद

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!