
भरवारी के अमहा न्यू रंगोली फायर वर्क्स कंपनी में विस्फोट के बाद प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूट गई है। एटीएम न्यायिक ने सर्कल अफसर व भारी पुलिस बल के साथ मंगलवार को कस्बे के लीगल व अनलीगल पटाखा गोदाम की सघन जांच कराई। सीईओ अवधेश विश्वकर्मा के मुताबिक, कई पटाखा गोदाम से क्षमता व मानक के अनुरूप रखे गए विस्फोटक जब्त कर उन पर कानूनी कार्रवाई शुरू कराई जा रही है।