
ग्रीष्म काल के दौरान पानी की समस्या से सभी परेशान रहते हैं मानव जाति जीव जंतु जानवर सभी को पाने की आवश्यकता पड़ती है इसलिए बंदे भारत लाइव टीवी आपसे विनम्र अपील करती है कि अपने घर के आसपास जल पत्र जरूर रखें एवं पानी भरकर जानवरों के लिए रखे जिससे कि उन्हें पानी की पूर्ति हो सके तथा एक सामाजिक कार्य में भागीदारी मैं शामिल हूं,,,,,, कुछ वर्षों से हमारे देश में जल की विकराल समस्या उत्पन्न हो रही है लगातार जल स्तर जल जाने के कारण पानी की पूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है वन विभाग एवं कई सामाजिक संगठन जंगलों में जीव प्राणियों के लिए सीमेंट की टंकी बनाकर रोज पानी भर के वन्य प्राणियों के जल की पूर्ति के लिए अपने भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।।।।
छिंदवाड़ा जिले के आसपास कई सामाजिक संगठन आने-जाने वाले राहत जिलों के लिए निशुल्क पेय जल व्यवस्था बना रहे हैं,,,,,, शहर के बस स्टैंड क्षेत्र एवं रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शीतल जल की व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे कि आने जाने वाले यात्रियों के लिए पानी की पूर्ति एवं उन्हें सुविधा मिल सके जल की उपयोगिता को देखते हुए कई सामाजिक संगठन कर आगे आ रहे हैं तथा सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं,,,,,,,,,,
एक सामाजिक संगठन रत्नेश अहिरवार ने बताया है कि हम प्रतिवर्ष शहर के विभिन्न मार्गो में जल महिम अभियान के तहत पेयजल की व्यवस्था एवं जल बचाओ के लिए काव्य दोष की आयोजित करते हैं जिसमें शहर के बुद्धिजीवी एवं युवा वर्ग पढ़-पढ़ कर आगे आते हैं।।।।
कुमारी शैलजा पतले ने बताया है कि यह मुनीम जनजीवन एवं जन चेतना के लिए बहुत ही सुगमता से कफ़न नीति की दीवार संगठन के गोपाल भार्गव ने बताया है कि हम सभी को अपना कुछ समय निकालकर सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका बनाने चाहिए जिससे कि सुगंध से जज चेतना कार्यक्रम में आयोजित करके जनता को सामाजिक दृष्टि से अवगत कराया तथा जल की उपयोगिता जल कल्याण मिशन के तहत जागरूकता लाई जाए