
कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर के लिए कहे थे आपत्तिजनक शब्द
कंगना रनौत ने इस दिग्गज एक्ट्रेस को कहा था सॉफ्ट P*rn स्टार, इसलिए भड़क गईं थीं एक्ट्रेस?
कंगना रनौत काफी चर्चा में हैं और अब लोकसभा चुनाव 2024 का एक बड़ा चेहरा बनकर सामने आई हैं। गौरतलब है कि देश की रूलिंग पार्टी बीजेपी ने उनको हिमांचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया है।
देखने वाली बात होगी कि कंगना रनौत किस तरह का परफॉर्मेंस देंगी। लेकिन टिकट मिलने के बाद कंगना रनौत कई और कारणों से खबरों का हिस्सा बन गई हैं। दरअसल कंगना रनौत ने साल 2020 में एक अभिनेत्री टिकट मिलने के बाद ‘सॉफ्ट पॉर्न एक्ट्रेस’ कहकर संबोधित किया था।
जी हां, इस बात को लेकर वो फिर से खबरों का हिस्सा हैँ। दिग्गज एक्ट्रेस को उस वक्त कॉंग्रेस से टिकट मिला था। कंगना रनौत ने जिस अभिनेत्री को सॉफ्ट पॉर्न स्टार कहा था वो कोई और नहीं बल्कि उर्मिला मातोंडकर थीं।
कंगना ने क्या कहा था?
कंगना रनौत इस दौरान एक इंटरव्यू पर बात कर रही थीँ। उन्होने कहा, “मैंने उर्मीला मातोंडकर दिया गया एक इंटरव्यू देखा है। जिस तरह से वह मेरे बारे में बात कर रही थी, मेरी खिंचाई कर रही थी, मेरे संघर्षों का मजाक उड़ा रही थी, उनका रहना है कि मैं टिकट के लिए बीजेपी को खुश करने की कोशिश कर रही हूं। टिकट पाना इतना भी मुश्किल नहीं है। उर्मिला एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। वो अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती हैं, वह किस लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए सही है। अगर उन्हें टिकट मिल सकता है, तो मुझे टिकट क्यों नहीं मिलेगा?” कंगना रनौत के इस विवादित बयान के बाद उर्मिला मातोंडकर के फैंस ने उनको काफी खरी खोटी सुनाई थी। अब कंगना रनौत बीजेपी से टिकट मिलने के बाद ये बयान वायरल हो रहा है।
उर्मिला मातोंडकर ने भी साधा था निशाना
जया बच्चन का अपमान करने को लेकर उर्मिला ने कहा था, “जब कंगना का जन्म भी नहीं हुआ था, तब जया जी फिल्म इंडस्ट्री में थीं। हम यहां उस महिला (जया बच्चन) के बारे में बात कर रहे हैं जो खुद एक आइकन रही हैं।” हालांकि अब देखना ये है कि कंगना रनौत का चुनाव किस तरह का जाता है। काफी समय से वो बीजेपी के साथ हैं और हर मामले में खुलकर बोलती रही हैं।