
*जयराम बोले- जिस दिन प्रदेश में विधायकों की गिनती 34-34 होगी, उस दिन भाजपा की सरकार होगी*
बागी विधायकों पर जयराम ने कहा कि उन्होंने भाजपा के प्रति समर्थन जताया था। उनको टिकट देकर पार्टी ने नैतिकता निभाई है। कहा कि प्रदेश सरकार अल्पमत में है।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर –
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा जिस दिन प्रदेश में विधायकों की गिनती 34-34 होगी। उस दिन प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी। बागी विधायकों पर जयराम ने कहा कि उन्होंने भाजपा के प्रति समर्थन जताया था। उनको टिकट देकर पार्टी ने नैतिकता निभाई है। कहा कि प्रदेश सरकार अल्पमत में है। सुख की सरकार की विदाई की शहनाई बज चुकी है। इसके लिए कांग्रेस स्वयं दोषी है। सरकार बनने के बाद विधायकों को भी सीएम मिलने का समय नहीं देते थे।
अब वक्त ऐसा आया कि विधायकों को चाय पीने के लिए बुलावे आ रहे हैं और विधायक जाना नहीं चाहते हैं। कहा कि सुख देने का दावा करने वाली सरकार ने किसी वर्ग को सुख नहीं दिया। सरकार के मंत्री पिता की प्रतिमा लगाने के रोते हुए त्यागपत्र देते हैं और डिप्टी सीएम उन्हें मनाने के लिए जाते हैं। सरकार के पास बजट पास करने के लिए भी बहुमत नहीं था। इसके लिए पहले भाजपा के 15 सदस्यों को निलंबित किया और उसके बाद बजट पास किया।
केएल बोले-लंबी छुट्टी के बाद घर वापसी, मंडल अध्यक्ष ने बनाई दूरी