मामला ग्राम पंचायत महेरा थाना बिवार थाना क्षेत्र जिला हमीरपुर का ग्राम पंचायत महेरा में सरकारी हैंड पंप से पानी भरने को लेकर हुआ विवाद आपको बताते चले कि राम दुलारे विश्वकर्मा के घर के बाहर एक सरकारी हैंड पंप लगा है जिसको वो अंदर खाने के उद्देश से बाउंड्री करा रहा था सामने मकान मोहन राजपूत का है जो इसका विरोध कर रहा था मोहन चाहता है सरकारी हैडपंप खुले में रहे दोनों के बीच बात विवाद हुआ दोनों पक्षों में लाठी डंडों से एक दूसरे के सिर फोड़ दिए दोनों पक्षों के शरीर खून से लथ पथ थाना बिवार पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी