
*वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ खास रिपोर्ट दशरथ प्रसाद गौतम हम बात करते है ग्राम पंचायत रोहनिया जिला उमरिया की सचिव एवं सरपंच चल रही है मनमानी कभी ग्राम पंचायत खुली है तो कभी बाद राहती जोकि इस ग्राम पंचायत में दो सचिव है जिनका नाम गजेंद्र सिंह है दूसरे सचिव का नाम इतुआ यादव है लेकिन इन सचिव का चल रही है मन मानी ग्राम पंचायत रोहनिया में किसी को कुछ आवेदन लगना हो तो आखिर कहा जाए जब ग्राम पंचायत ही बाद रहती है आखिर शासन प्रशासन इसमें ध्यान क्यों नहीं दे रहा जोकि सूचना अधिकार लगाया गया है तो आज दिनांक तक कोई दस्तावेज बीज नही दिया गया है ब्लॉक अधिकारी के द्वारा 181 में चढ़ बढ़कर लिख दिया जाता हैं किसके करण जनता को हो रही परेशानी सबकी चल रही मिली भगत कोई भी शासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है जिसे गरीबों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है शासन से मांगा की जल्द से जल्द कार्रवाई की जाय