A2Z सभी खबर सभी जिले की

धार जिले की पंचायत राज में यह कैसा गुंडा राज… खुद को संविधान से ऊपर मान बैठे सरपंच पति एक सरपंच पति द्वारा किया चाकू से हमले का प्रकरण दर्ज हुआ… दूसरे सरपंच पति द्वारा पत्रकारिता को खत्म करने व बुनियाद हिला देने की बात कर रहा है..!

धार जिले की पंचायत राज में यह कैसा गुंडा राज…

खुद को संविधान से ऊपर मान बैठे सरपंच पति

एक सरपंच पति द्वारा किया चाकू से हमले का प्रकरण दर्ज हुआ…
दूसरे सरपंच पति द्वारा पत्रकारिता को खत्म करने व बुनियाद हिला देने की बात कर रहा है..!

Related Articles

राहुल सेन मांडव मो 9669141814

धार न्यूज/धार जिले कि जनपद पंचायत उमरबन में इन दिनों पंचायत राज के जनप्रतिनिधि बे लगाम की तरह नजर आ रहे है।
बीते दिनों जनपद पंचायत उमरबन की ग्राम पंचायत टवलाई बुजुर्ग में सरपंच पति मनोज उर्फ मोनू रावत द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सह कार्यालय कोषाध्यक्ष हेमराज जाट पर चाकू से हमला करने का मामला धर्मपुरी थाने पर दर्ज हुआ है। उक्त मामले में पूर्ण जानकारी में यह बात सामना आई है। कि नाले के पास बारिश के पानी के निकाव स्थान पर पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे बारिश के समय ग्राम में बाढ़ जैसी स्थिति ना बने जिसके लिए नाले के पास रिक्त स्थान को छोड़ने की बात पूर्व से ग्रामीणों द्वारा रख दी गई रखी थी। किंतु ग्राम के सरपंच पति द्वारा हठधर्मिता के चलते नाले के रिक्त स्थान पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा था । इस संबंध में ग्रामीण द्वारा एसडीएम कार्यालय जनपद कार्यालय पर कार्य न करने के लिए आवेदन दिया था। जिस संबंध में जनपद सीईओ रोहित पचौरी जांच दल के साथ में ग्राम टवलाई में निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों को सीईओ द्वारा बुलाकर शिकायत बिंदुओं को समझने की बात रखी। किंतु जानकारी में बताया गया कि ग्राम के सरपंच पति मनोज उर्फ मोनू रावत द्वारा अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता पर गाली गलौज कर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें बाद शिकायतकर्ता को गंभीर रूप से घायल अवस्था में धरमपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से बड़वानी रेफर कर दिया गया।
उक्त घटना का धरमपुरी क्षेत्र की मीडिया ने समाचार प्रकाशित किया तो उस समाचार पर ग्राम पंचायत लवाणी के सरपंच पति मोहन जर्मन द्वारा क्षेत्रीय पत्रकार संतोष चौहान को पत्रकारिता खत्म करने की धमकी सार्वजनिक सोशल मीडिया ग्रुप में भाजपा उमरबन मंडल ग्रुप में सोशल मीडिया ग्रुप पर पत्रकारिता खत्म कर देने की बात कही व साथ ही सरपंच पति मोहन जर्मन ने खुद की पकड़ दिल्ली तक होने का बोल कर पत्रकार की बुनियाद हिलाने की बात कर डाली।
उसका संबंध में पत्रकार संघ द्वारा उमरबन चौकी पर आवेदन ज्ञापन भी सोपा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!