A2Z सभी खबर सभी जिले की

डीएम ने पेट परीक्षा-2025 को सकुशल संपादित कराने के लिए की बैठक 

अलीगढ़ न्यूज

जिले में 06  07 सितम्बर को दो पालियों में 37 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, 74304 परीक्षार्थी पंजीकृत

डीएम ने परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुचिता बनाए रखने के दिए निर्देश

सेक्टर  स्टैटिक मजिस्ट्रेट समेत पुलिस की रहेगी पर्याप्त व्यवस्था

Related Articles

परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीपीप्रकाश एवं विद्युतपेयजल शौचालय समेत अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित के दिए निर्देश

अलीगढ़ 03 सितंबर 2025  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा-2025 शनिवार 06 सितम्बर एवं रविवार 07 सितम्बर को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट में बैठक आहूत की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा दोनों तिथियों को दो पालियों प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक और अपराह्न 03 बजे से 05 बजे तक में संपन्न होगी। 74304 परीक्षार्थियों के लिए 37 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये हैं। परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 37 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है। जबकि 10-10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं।

मुख्य व्यवस्थाएँ: प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। प्रश्नपत्रों की गोपनीय सामग्री सुरक्षित रूप से निर्धारित समय पर कोषागार से परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचाई जाएगी। विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, यातायात एवं अन्य सुविधाओं के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएँ एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक को अपने स्तर से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सीसीटीपी, प्रकाश एवं विद्युत, पेयजल शौचालय समेत अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।    जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए परीक्षा को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें

परीक्षा केंद्र:  अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज, अलबरकात पब्लिक स्कूल जमालपुर, आयशा तरीन मॉडल पब्लिक स्कूल, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, सी0बी0 गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ सिंघारपुर, चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, धर्म समाज महाविद्यालय, धर्म समाज इंटर कॉलेज, गगन पब्लिक स्कूल, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज, गगन पब्लिक स्कूल खैर बाईपास, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, जनता इंटर कॉलेज छेरत, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर , नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, निहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, रेडियन्ट स्टार इग्लिश स्कूल, रघुवीर बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल केशव नगर गोंडा मोड़, शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, श्री महेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज, उदय सिंह जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री टीकाराम कन्या महा विद्यालय, श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, थ्री डॉट्स पब्लिक स्कूल रमेश विहार, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!