
रामनवमी के सुअवसर में लोयाबाद कोक प्लांट के अखाड़ा वासी ने धूम धाम से रामनवमी को मनाया ।रामनवमी अखाड़ा के सदस्य विनोद जी ने बताया कि अखाड़ा हम लोग लोयाबाद से लेकर karkend तक जाते है ।और हमारे पंचायत के जितने युवा साथी है सब मिलजुल कर रामनवि को मनाने है।आपस में भाई चारे का पैगाम हमेशा इस पंचायत से जाता है।मुस्लिम भाइयों ने सरबत का भी इंतजाम किया है।और हमेशा इस भाईचारे को हम लोग कायम रखेंगे।