निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के नाम पर घोटाला में बड़ी कार्रवाई

निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के नाम पर घोटाला में बड़ी कार्रवाई
76 अस्पतालों पर 36 करोड़ रुपए का जुर्माना
373 मरीजों से आयुष्मान कार्ड होने के वाबजूद पैसे वसूलने की शिकायत
अस्पतालों को लौटाने पड़े 1.86 करोड़ रुपए
मरीजों से पैसे वसूले और आयुष्मान योजना के तहत बिल लगाए
अस्पतालों पर गलत तरीके से बिल क्लेम करने का आरोप
1. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नीमच में, दोपहर 1 बजे आकर जन आभार यात्रा में शामिल होंगे, सभा को संबोधित कर देंगे 752 करोड़ से अधिक की सौगात, दोपहर 3 बजे किशनगढ़ राजस्थान रवाना होंगे
2. कृषि उपज मंडी नीमच में लहसुन की 20 हजार बोरी से अधिक आवक
3. नवागत एसपी अंकित जायसवाल ने संभाला दायित्व, भादवा माता मंदिर में दर्शन कर देखा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का रूट व सभा स्थल
4. खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा ने की 2 मेडिकल स्टोर्स की जांच, सैंपल भी लिए
5. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने नीमच-मनासा रोड पर लहसुन से भरे ट्रक से 52 बैग में भरा 218 किलो से अधिक डोडाचूरा जब्त किया, एक गिरफ्तार, ट्रक मनासा से राजस्थान की ओर जा रहा था
6. मंदसौर जिले के ग्राम सुठोद में एक कुएं से मिला युवक का शव, युवक की शिनाख्त नीमच सिटी निवासी मोहम्मद रईस कुरैशी के रूप में हुई, पुलिस जांच में जुटी
7. ग्राम कनावटी में बस ने बाइक को टक्कर मारी, महिला सहित 3 घायल, घायल महिला गोविंद कुंवर पति करण सिंह (48) निवासी ग्राम दाता को अस्पताल पहुंचाया
8. सिंगोली थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा चौराहे पर 2 बाइक टकराई, बाइक सवार राजेंद्र जायसवाल घायल
9. ग्राम धारडी-अरनिया के समीप बाइक से गिरने से महेंद्र रेगर की मौत, पुलिस जांच में जुटी
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल से रिपोर्टर रोहित पाठक