
केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत मंडपममे सभी राज्यो और केन्द्र शासित प्रदेशो के वित्त मंत्रियो से आगामी बजट के सुझाव के लिए बैठक कर रही है। एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल की जीएसटी काउंसिल की यह पहली बैठक है। आज के इस बैठक मे कई अहम जीएसटी मुद्दो पर चर्चा हो सकती है। यह बैठक ऐसे समय पर हो रहा है जब कुछ ही दिनो बाद सरकार संसद मे बजट पेश कर सकती है। इस बैठक मे अप्रत्याशित कर कर राहत और अन्य बजट संबंधी मुद्दो पर चर्चा की जा सकती है। उर्वरक पर जीएसटी माफ करने पैट्रोलियम उत्पादो को जीएसटी के दायरे मे लाने पर भी चर्चा हो सकती है। उद्योग जगत को उम्मीद है कि कर्मचारियो और ईसओपी को दी गई कार्पोरेट गारंटी के मुल्यांकन पर अधिक स्पष्टता लायेगी। बैडक मे जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भुगतान की जाने वाली स्पेक्ट्रम फीस पर कराधान मुद्दा भी चर्चा का विषय हो सकता है। हलांकि जीएसटी काउंसिल की बैठका एजेंडा अभी सार्वजनिक नही हुआ है।