
रामगंजमंडी से खैराबाद जाने वाली सडक पर अंधी मोड़ होने से हादसे हो रहे है। रविवार को भी अंधी मोड़ पर दो बाइक के बीच तेज स्पीड में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हे आस पास के लोगो ने रामगंजमंडी सीएचसी पंहुचा। जहाँ दोनों को भर्ती किया गया। वही हादसे में दोनों बाइक श्रतिग्रस्त हो गई। घुमाव मोड़ पर तीन दिन में यह दूसरा एक्सीडेंट है। शुक्रवार को भी एक कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई। हालांकि हादसे में ड्राइवर सुरक्षित रहा। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार खैराबाद मैन रोड की अंधी मोड़ पर दोपहर 12 बजे दो बाइक की तेज स्पीड में टक़्कर हो गई। जिसमे से एक हीरोहोंडा बाइक सवार के हैड इंजरी हुई है। वही दूसरे बाइक ड्राइवर के पैर और हाथ में चोट आई। जिनको हॉस्पिटल पहुंचाय गया। हादसा अंधी मोड़ होने से हुआ। जहाँ प्रशासन ने कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया हुआ है। ज़िसके चलते दिनों दिन एक्सीडेंट हो रहे है।