
विदिशा –सागर मै पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर के जन्मदिबस पर रक्तदान शिविर का आयोजन दीपाली होटल मै सम्पन्न हुआ जिसमे क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया शिविर मै बीना खुरई सागर के कार्यकर्ताओ ने बढ़कर चढ़कर रक्तदान किया जो की जरूरत मंदो को जीवन दान देने के पावन उद्देश्य केसाथ रक्तदान शिविर पिछले 9 साल से मंत्री जी के जन्मदिबस पर आयोजित हो रहा है अभी तक लगभग 9300 यूनिट रक्तदान हो चुका है मंडी बामोरा से भी सरपंच दामोदर राय जनपद सदस्य पूरन सिंह संदेश अग्रवाल अरविन्द ठाकुर संदीप चौधरी ने भी सागर जाकर रक्तदान शिविर मै सहभागिता की l