नासिक मौसम अपडेट: नासिक में फिर बढ़ी ठंड

रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे. ठाणे, महाराष्ट्र संवाददाता
दिनांक: ,25/02/2024
*नासिक मौसम अपडेट: नासिक में फिर बढ़ी ठंड,*
पिछले कुछ दिनों से नासिक जिले में ठंड में कमी देखी जा रही थी. इससे नासिक के लोगों को राहत मिली. लेकिन अब एक बार फिर नासिक जिले में तापमान अचानक गिर गया है. दो दिनों से नासिक में ठंड की मात्रा फिर बढ़ गई है.रविवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को नासिक में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अगले पांच दिनों तक पूरे विदर्भ में बादल छाए रहने के साथ बेमौसम बारिश की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 25 से 27 फरवरी तक तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना जताई है. अनुमान है कि नागपुर, भंडारा, गोंदिया, गढ़चिरौली, अमरावती समेत 5 जिलों में यह तीव्रता अधिक होगी. इसलिए मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे खेत में कटी हुई फसलों की सही तरीके से योजना बनाएं.