
सिरदला:- नेहरू युवा केन्द्र नवादा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी सुश्री ईशा गुप्ता के निर्देशानुसार सिरदला प्रखंड में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। सिरदला प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गुड्डू कुमार के द्वारा सिरदला प्रखंड के नवाबगंज, गोन्दपुर सहित अन्य गांवो में जाकर लोगो को वोटर कार्ड बनवाने व अपना मताधिकार का प्रयोग जरूर से जरूर करने के लिए लोगो को जागरूक किया। गुड्डू कुमार ने कहा कि मतदान एक नागरिक का अधिकार है। साथ ही एक कर्तब्य भी है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को अकार देते है। मौके पर नरेश चौधरी,अवधेश कुमार, पवन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।