संसदीय क्षेत्र सागर प्रत्याशी लता वानखेड़े ने पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे के गांव सिलगांव पहुंच कर किया जनसंपर्क

खुरई। भाजपा की सागर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ लता बानखेड़े चुनावी प्रचार करने पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे अन्नू भैया के पैतृक गांव सिलगांव पहुंची। इस दौरान जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक धरमू राय, पूर्व विधायक डॉ विनोद पंथी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष अमित चौबे, पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे अन्नू भैया के पुत्र यशोवर्धन चौबे (कपि) सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे। लोकसभा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश के किसान, युवा, महिलाओं को सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिये जो कदम उठाए गए हैं, उनके बारे में जनता ने अपना मत 2023 के विधानसभा चुनाव में बता दिया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को जो दो तिहाई बहुमत मिला है, उससे यह स्पष्ट दिखाई देने लगा है कि देश का जनमानस भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और कामों को स्वीकार करता है। भाजपा सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है। इसके साथ ही पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास किया ओर लोकसभा प्रत्याशी बनाया में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से जनमानस की भावनाओं के अनुरूप सेवा कर खरे उतरने का प्रयास करूंगी। जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के भाजपा में शामिल होने के कारण बताये कहा कि अरुणोदय चौबे ने राम मंदिर के शुभारंभ पर ही निर्णय ले लिया था कि जो राम को लाये है उन्हीं के साथ जाना है। जो पार्टी सनातन और राम का अपमान करती है उसे छोड़ना है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता प्रशांत मिश्रा एवं आभार यशोवर्धन चौबे (कपि) ने किया। डा लता वानखेड़े का निर्तला, बागथरी में रुपसिंह, सरखडी में पार्षद प्रतिनिधि रवि नायक सहित जगह-जगह स्वागत किया गया। भाजपा रीति-नीति से प्रभावित होकर एवं यशोवर्धन चौबे (कपि) के नेतृत्व में रुपसिंह, सुरेश सिंह, जसविंदर सिंह जस्सी, दिनेश श्रीवास्तव, बलवीर गौर, शिवम गोस्वामी, पंकज शर्मा, अभीषेक चौबे, महेश प्रजापति सहित 50 लोगों ने जिला अध्यक्ष गौरव सिरौठिया व प्रत्याशी लता वानखेड़े के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।