कलेक्टर नें किया…स्वच्छता अभियान का निरिक्षण

कलेक्टर ने किया स्वच्छता अभियान का निरीक्षण
स्वच्छ भारत के अभियान के एक भाग के रूप में स्कूलों में स्वच्छता अभियान “स्वच्छ भारत”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आज सरसींवा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसीवा एवं आत्मानंद इंग्लिश मीडियम सरसीवा के स्कूलों में साफ सफाई तथा मूलभूत समस्याओं का जांच कर आवश्यक निर्देश दिए तथा 18 जून को होने वाले साला प्रवेश उत्सव को लेकर स्कूलों में भवन व परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया।
पत्रकारों के द्वारा सवाल किया गया कि स्कूलों में बोर्ड परीक्षा में परिणाम में कमी आने पर क्या किया जाए कलेक्टर ने साफ निर्देश दिया कि समीक्षा करेंगे तथा स्कूलों के परिणाम को अच्छा करेंगे कहा तथा स्वच्छता के प्रति संदेश में कहा कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जिस प्रकार हम घर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं ठीक उसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों की साफ रखने पर विशेष जोर देने की बात कही।
आज हमें आने वाले दिनों में विद्यालय समिति के सदस्य तथा छात्रगण और शिक्षक गण सभी को अपने स्कूलों में पेयजल को स्वच्छ बनाए रखना तथा विद्यालय में बने शौचालय व मूत्रालय की नियमित सफाई हो होना और विद्यालय परिसर में कहीं पर भी गंदगी या अन्य बिखरे कचरे,आदि सारे परिसर को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना इन सभी मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई सभी ने बिहान निधि,मितानिन दीदी,और सफाई कर्मीइस स्वच्छता अभियान में सभी लोगों का सहयोग रहा