
सुकरौली बाजार,कुशीनगर ,इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा धरेलू एलपीजी सुरक्षा को लेकर आज क्षेत्रीय सेल्स प्रबंधक रवि चंदेरिया के निर्देशन पर सुकरौली गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन की जांच कि गईं l डिलीवरी मैन द्वारा सिलेंडर,चूल्हा, कनेक्शन गैस पाइप, रेगुलेटर, की जांच किया गया l जिसका बताया गया कि यदि कनेक्शन पाइप पांच वर्ष पूराना हो गया हों या असुरक्षित कोई रबर पाइप लगा हैँ lतो उसे बदला जा रहा हैl सुकरौली,आलोक इंडियन गैस सर्विस एजेंसी के संचालक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गैस कनेक्शन धारक इस जांच प्रक्रिया में सहयोग करते हुए l अपनी कनेक्शन का जांच जरूर करायेl अगर पाइप पांच बर्ष पुराना हों गया हैँ तो अवश्य बदलवा लें l