
स्थान डग
जिला झालावाड़
रिपोर्टर इस्लाम
डग कस्बे में भेरू महाराज मंदिर परिसर में को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई अध्यक्षता सुसनेर विधायक भेरू सिंह परिहार ने की विशिष्ट आ तिथि विधानसभा प्रत्याशी चेतराल गहलोत मदन लाल वर्मा रहे वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आरोप प्रत्यआरोप छोड़कर कांग्रेस को मजबूत करना है गहलोत ने कहा कि चुनाव में जीत या हर में प्रतय शि यों की भूमिका जरूर होती है लेकिन भूमिका कार्यकर्ता ही निभाते हैं सभी अपने-अपने भूतों को मजबूत बनाने में सोच रखते हुए आगे बड़े परिहार ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य चुनाव में 40 वोट प्रतिशत बढ़ता और कांग्रेस की विचारधारा को घर घर तक पहुंचना है बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भगवान सिंह परिहार नगर अध्यक्ष सुभाष नगर राजेंद्र सिंह सरपंच नरेंद्र सिंह परिहार सहित कार्यकर्ताओं सभी पद अधिकारी मौजूद रहे