A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

डिप्टी सीएम फडणवीस को बड़ा झटका, चुनाव के दौरान शरद पवार ने कर दिया खेल।

राज्य महाराष्ट्र में शरद पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं। दरअसल, फडणवीस के करीबी संजय क्षीरसागर शरद पवार गुट में शामिल होने वाले हैं।

विजय कुमार भारद्वाज/मुंबई

डिप्टी सीएम फडणवीस को बड़ा झटका, चुनाव के दौरान शरद पवार ने कर दिया खेल।

मुंबई/महाराष्ट्र: राज्य महाराष्ट्र में शरद पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं। दरअसल, फडणवीस के करीबी संजय क्षीरसागर शरद पवार गुट में शामिल होने वाले हैं। खबर के मुताबिक, संजय ने आरोप लगाया कि बीजेपी में पिछले दस सालों में उनके साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ है। इसलिए वो शरद पवार के साथ जा रहे हैं। वो बुधवार (24 अप्रैल) को शरद गुट में शामिल हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान इसे बीजेपी के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है।संजय क्षीरसागर ने खुद इस बात की जानकारी दी कि वो एनसीपी शरद पवार गुट में शामिल होगे। वो मोहोल से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, “मैं शरद पवार की एनसीपी में शामिल हो रहा हूं। पिछले दस सालों में बीजेपी में मेरे साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया है।संजय ने कहा कि वो 1998-99 से 25 सालों से बीजेपी के लिए एक एक्टिव कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहे हैं। जिला परिषद, विधानसभा और जिला पंचायत का चुनाव भी लड़ा। कई रैलियां निकाली। बीजेपी के साथ मुश्किल समय में खड़े रहे। उन्होंने कहा, “मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए, यहां के लोगों ने मेरा समर्थन किया. मैं आज तक उन्हें कुछ नहीं दे पाया।इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैंने लोकसभा में नामांकन के लिए जार बार कहा लेकिन मुझे नॉमिनेट नहीं किया गया। 2006 से मेरे साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया।2014 के बाद पार्टी मुझे इग्नोर किया. बीजेपी छोड़ने का फैसला लोगों के साथ न्याय करने वाला है. मैं शरद पवार के साथ जा रहा हूं और मैं प्रणीति शिंदे को सपोर्ट करूंगा.” बता दें कि सोलापुर लोकसभा सीट से एमवीए की तरफ से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे मैदान में हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!