
अलीगढ़ में हुआ 56.62 प्रतिशत मतदान , 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद
अलीगढ़ लोकसभा सीट के लिए कोल , शहर , अतरौली , खैर और बरौली विधानसभा में मतदान । 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में गई । 4 जून को मतगणना होगी । 18 वीं लोकसभा के लिए दूसरे चरण में अलीगढ़ लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ । वोटिंग की समाप्ति पर 56.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया । 2019 में अलीगढ़ का मतदान प्रतिशत 61.64 प्रतिशत था .