
*थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा, 03 नफर वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया*
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों से 03 नफर वारन्टी 01. कल्लू पुत्र लालबहादूर नि0ग्राम नयागाँव थाना मैगलगंज खीरी केस नं0-3455/2015 धारा 3/25 आर्म एक्ट मैगलगंज खीरी,2.रफी पुत्र नबी नि0ग्राम नईबस्ती मढियारोड थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी केस नं0-2058/2015 धारा 323/324/504 भा0द0वि0 व केश नं 1399/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम 3.अवधेश पुत्र मेवा नि0ग्राम चौखडिया थाना मैगलगंज जनपद खीरी केस नं0-3454/2015 धारा 498ए/323/504 भा0द0वि0 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया