
रिपोर्टर:दिलीप कुमरावत:Mob.No.9179977597
मनावर। जिला धार।। 11 अगस्त को अपराध क्र. 530/ 25 धारा 103 ( 1 ) BNS 2023 में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या के आरोपी दिनेश अमरसिंह वास्केल जाति मानकर उम्र 42 वर्ष निवासी भीलटपुरा बालिपुर के द्वारा दि.6 अगस्त को मृतक राहुल शांतिलाल मुवेल जाति भिलाला उम्र 25 वर्ष निवासी इन्द्रा कालोनी बाकानेर को अपने घर के अन्दर पत्नि के साथ उसकी अनुपस्थिति मैं देख लिया था। जो आरोपी द्वारा राहुल के साथ हाथ पैर एवं सिर पर पत्थर से मारपीट की थी। मृतक अपनी जान बचाकर बाकानेर से कही भाग गया था। मारपीट मैं राहुल को सिर मैं गंभीर चोट से फ्रेच्चर आने से दि .9 अगस्त को शाम 6 बजें राहुल की मृत्यु हो गई थी! जिसका मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया था। जाँच के दौरान आरोपी दिनेश मानकर के विरुद्ध थाना मनावर मैं आपराध पंजीबद्ध कर दिवेचना मे लिया गया। रिपोर्ट पर आरोपी की तलास शुरु की 11अगस्त को आरोपी दिनेश अमरसिंह को 24 घंटे को भीतर पकड़ कर मामले का खुलासा किया! खुलासे मैं कार्यवाही की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनु बेनिवाल, थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, मनोज पाटिदार, महेश जाट, बिशन मुझाल्दा, राकेश कन्नौज, अनिल सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा।