
शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना के लिए अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन की भूमिका को बताया जनअपेक्षित
कचहरी परिसर में बैठक करते रूरल बार के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता
प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र व पडोसी कौशाम्बी के कुण्डा तथा बाबागंज में निष्पक्ष चुनाव एवं निष्पक्ष मतगणना को लेकर अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन की भूमिका को जनअपेक्षित करार दिया है। गुरूवार को यहां कचहरी में आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन की जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण प्रक्रिया सम्पन्न होने पर खुशी जतायी गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के चुनाव के प्रशासनिक प्रबन्धों पर लोगों की नजर जमी हुई थी। ऐसे में लगातार तीन आम चुनाव में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता की हैट्रिक लगाने वाले एसपी सतपाल अंतिल तथा डीएम संजीव रंजन ने प्रतापगढ़ के लोगों की आकांक्षा के अनुरूप निष्पक्ष मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया में खरे साबित हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने भी जिला प्रशासन के चुस्त दुरूस्त प्रबन्धों के चलते आम चुनाव में एक भी अप्रिय घटना न घटित होने को इस चुनाव की सबसे बड़ी उपलब्धि कहा है।
संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने कहा कि एसोशिएसन के द्वारा जिले में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं से परामर्श की शीघ्र ही डीएम तथा एसपी व सीडीओ को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में एसोशिएसन के महासचिव अनिल त्रिपाठी महेश, अनुपम श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह, मनोज कुमार, अमित दुबे, राहुल सिंह, वजीर खान, रजनीश मिश्र, सत्येन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, शिवम सिंह, आसिफ सिददीकी, अमजद खान, मो. सददाम, गौरव सिंह, नरसिंह यादव, राहुल गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता रहे।